मध्य प्रदेश

MP विधानसभाः प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सरकार पर लगाई सवालों की झड़ी, जीतू पटवारी ने प्रदेश में बाघ और तेंदुए की मौत का मुद्दा उठाया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा

विपक्षी पार्टी ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाए, सत्तापक्ष ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए बेबाकी से दिए जवाब

भोपाल. मप्र का विधान सभा सत्र के चाैथे दिन आज गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान जहां विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी और सवालों की बौझार की,वहीं वहीं भाजपा के विधायकों ने विपक्ष के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सवालों के बेबाकी से जवा​ब दिए। इस दौरान कई बार तीखी नोंकझोंक भी हुई।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रश्नकाल में सबसे पहले जीतू पटवारी ने प्रदेश में बाघ और तेदुए की मौत का मुद्दा उठाया। उसके बाद टैबलेट वितरण पर सियासी पारा चढ़ा। इसी बची संस्कृति मंत्री ने स्कूल में नमाज पढ़ने के मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने पेंच नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार का मुद्दा उठाया।

टैबलेट वितरण को लेकर सियासत हुई

विधानसभा सत्र में टैबलेट वितरण को लेकर जमकर सियासत हुई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि – चाइना के बने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का विधानसभा में वितरण किया गया। एक तरफ आरएसएस प्रमुख कहते हैं कि चाइना के माल को पूरी तरह प्रतिबंधित करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की सरकार चाइना के आइटम को प्रमोट कर रही है। सरकार को सोचना चाहिए कि वो किस नीतियों पर काम कर रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा

इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि मुझे तो उनकी समझ पर तरस ही आएगा। वो एपल का टैबलेट है। एपल की कंपनियां पूरे विश्व में काम करती है। कहां से बने सवाल ये हैं या फिर ब्रांड क्या है सवाल होना चाहिए।

स्कूल में नमाज मामले में शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

स्कूल में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने नाराजगी जताई है। संस्कृति मंत्री ने स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखा है। संस्कृति मंत्री ने बड़ा बयान दिया कि मैं ये वादा करती हूं कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इस तरह के मामले संविधान में बिल्कुल गलत है। संविधान में ऐसी जगह और शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की चीजें बिल्कुल गलत है।

पेंच नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है

विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने पूछा कि- पेंच नेशनल पार्क में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। पेंच की आय कितनी और उसमें से कितना हिस्सा स्थानीय लोगों को मिल रहा है। वन मंत्री ने कहा जांच करवा लेंगे। वह बोले- यह मजाक चल रहा है। अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं और मंत्री कह रहे हैं जांच करवा लेंगे। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में कुछ भी हो रहा है. एक वन समिति को एक करोड़ के बर्तन दिए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री तरुण भनोत ने समिति बनाकर जांच कराने की मांग की।

 

Back to top button