मध्य प्रदेश

त्रैमासिक, अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का वेटेज जोडक़र बनेगा दसवीं का रिजल्ट

नई व्यवस्था के तहत रिजल्ट जारी करने की मंडल कर रहा तैयारी

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल कक्षा 10वीं का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का वेटेज जोडक़र जारी करेगा। प्राप्तांकों का वेटेज जोडक़र परिणाम बनाने की तैयारी मंडल के भोपाल कार्यालय में की जा रही है। परिणाम दो-तीन दिन में जारी किए जाने की बात मंडल के चीफ सिस्टम आफिसर भूपेश गुप्ता ने कही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ, एक ही दिन जारी किया जाएगा।

इस तरह जुड़ेंगे नंबर

मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 8 जून 2022 को हाईस्कूल परीक्षा की नवीन अंक योजना जारी की थी। प्राचार्यों को निर्देशित किया था कि वे 10वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संपादित कर त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा के अंक एक निर्धारित फार्मेट में पोर्टल पर फीड करें। विज्ञान विषय की परीक्षा का उदाहरण देते हुए बताया था कि त्रैमासिक परीक्षा में यदि विद्यार्थी को 100 में से 80 अंक प्राप्त होते हैं तो वार्षिक परीक्षा फल में वेटेज स्वरूप उसके 4 अंक जुड़ेंगे।

100 अंकों पर जुड़ेंगे 5 अंक

इसी प्रकार अर्धवार्षिक परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त होते हैं तो वेटेज स्वरूप 5 अंक जुड़ेंगे। वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा में यदि विद्यार्थी को 15 में से 14 अंक मिलते हैं तो 14 अंकों में त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के 4 अंक और अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के 5 अंक जोडक़र आंतरिक मूल्यांकन में कुल 25 में से 23 अंक विद्यार्थी को प्रदाय होंगे।

मुख्य तथ्य… 

  • इस साल सीएम राइज स्कूलों पर उत्कृष्ट और माडल स्कूल से भी श्रेष्ठ परिणाम देने का दबाव है।
  • पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं, दोनों ही परीक्षा का परिणाम बिगड़ा था।
  • माशिमं ने उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का शुल्क इस बार भी नहीं बढ़ाया है। पूर्व व्यवस्था अनुसार, इस साल भी मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की कापी जांचने के एवज में 12 रुपये और 12वीं की कापी जांचने के एवज में 13 रुपये, प्रत्येक कापी के हिसाब से मिलेंगे। अंतिम बार वर्ष 2018 में मूल्यांकन शुल्क एक रुपया बढ़ाया था।
Back to top button