दुनिया

प्रशिक्षण देने के नाम पर पैसे लेकर ठगी, 50 से अधिक महिलाएं पहुंची थाने, संस्थान के तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

शहडोल । जिले के बुढार थाने मे 50 से अधिक महिलाओ ने एक संस्थान के लोगों के खिलाफ ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं ने शिकायत मे संस्थान के लोगों पर समूह मे सिलाई प्रशिक्षण व मशीन देने के नाम पर पैसे लेकर ठगी के आरोप लगाए हैं।

नगर मे खोला कार्यालय, न दस्तावेज,न अनुमति

दरअसल बुढ़ार नगर के पंचवटी मोहल्ले मे एक मकान पर एक कार्यालय खोला गया था जहाँ शनिवार को कार्यालय जन सेवा शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के लोगों के द्वारा एक कार्यक्रम किया गया था जिसमे संस्थान को पैसे देकर जुड़ने वाली लगभग सैकड़ा भर से ज्यादा महिलाएं नगर सहित आसपास क्षेत्र से आई हुई थी। जिनमे से कुछ महिला व उनके साथ आए परिजनों ने संस्थान के क्रियाकलाप और दस्तावेज तथा क्षेत्र मे कार्य करने व कार्यालय स्थापित करने सम्बन्धी जानकारी संस्थान के मौजूद जिम्मेदार लोगों से पूछे जिसका जो जवाब दिया गया उससे कुछ महिलाओं व उनके परिजनों को संदेह होने पर पुलिस व मीडिया वालों को इस बारे मे जानकारी दी गई जिसके बाद संस्थान के संस्थान के कार्यालय पर पुलिस टीम पहुन्ची जहाँ पुलिस ने संस्थान के दस्तावेज व नगर मे कार्यालय स्थापित करने सम्बंधित अनुमतियों की जानकारी मांगी जिस पर संस्थान के मौजूद लोगों के द्वारा कहा गया कि पूरे दस्तावेज यहांं नही है और कार्यालय संचालित करने की अनुमति पर गोल-मोल जवाब दिया गया । जिसके बाद पुलिस संस्थान के लोगों को थाने ले आई ।

देर शाम तक थाने मे महिलाओं ने की शिकायत

दिन के लगभग 1 बजे से देर शाम तक थाने मे मौजूद महिलाओं की भीड़ ने शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस से शिकायत करने आई महिलाओं नें बताया कि संस्थान के लोग उनसे 13 महिलाओं का समूह बनाकर ब्यूटीशियन, सिलाई जैसे प्रशिक्षण के नाम पर 350 रुपये से लेकर 750 रुपये की प्रति व्यक्ति लेते थे , जो पैसा महिलाओ से एक ग्रुप से लगभग 5300 सौ रुपये ले रहे थे, जबकि बैनर मे नि:शुल्क लिखा गया है, वहीं महिलाओं से पैसे के एवज मे जो रशीद दी जा रही वह भी संदेह के घेरे मे है । बताया गया कि संस्थान के सदस्य ज्यादा ग्रुप बनानें वाली महिलाओं को स्कूटी और कार जैसे उपहार भी प्रलोभन के नाम पर देनें का वादा करते थे जिससे कुछ महिलाओं ने दर्जनों ग्रुप भी बनाए हैं और लाखों रुपए संस्थान के सदस्य लोगों को दिये हैं ।

पूरे मामले मे थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत लिखाने आई सभी महिलाओं की शिकायत लिखी गई है और संस्थान के 3 लोगों को भी पकडा है । आगे जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।

Back to top button