बिलासपुर

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कहा- लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब व्यक्ति भोजन से न रहे वंचित

बिलासपुर। भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा आगामी 3 सप्ताह के लिए राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। जिसके फलस्वरूप समस्त जिलों में भिखारियों एवं अन्य निराश्रित व्यक्तियों के बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना को देखते ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिए उन्हें भोजन प्रदान करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग द्वारा नगर निगम बिलासपुर और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले में खास तौर पर नगरीय क्षेत्रों में ऐसे निराश्रित व्यक्तियों एवं भिखारियों के क्षेत्र एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें। जिले में स्वैच्छिक संस्थाएं, रेडक्रास सोसायटी, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, रामकृष्ण मिशन, गायत्री परिवार, गुरुद्वारा, अक्षय पात्र, मारवाड़ी समुदाय तथा अन्य समाज सेवी संगठनों से संपर्क कर निराश्रित व्यक्तियों एवं भिखारियों के लिए पका हुआ भोजन तैयार कर उसको पृथक-पृथक पैकेट तैयार कर वितरित करें।

भोजन वितरण के समय यथासंभव डोर टू डोर जाकर भोजन उपलब्ध करवाएं। किसी भी हालात में एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो पाए। भोजन वितरण के समय आपस में एक मीटर की दूरी बनाए रखें तथा जिला प्रशासन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

भोजन वितरण के समय भोजन प्रदाय करने वाले व्यक्तियों को संक्रमण से रोकथाम संबंधी उपाय कराया जाना आवश्यक है। आवश्यकतानुसार पुलिस स्टॉफ को भी साथ में रखें। ताकि भोजन वितरण का कार्य सुचारू रूप से हो सके। जिले में संधारित निराश्रित निधि की राशि से भी उक्त कार्य संपादित किया जाएगा। लॉकडाउन जब तक रहेगा या अन्य कोई निर्देश जारी होने तक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने कहा है कि भोजन वितरण में उपयोग में लाए गए वाहनों में यह सुनिश्चित करें कि वाहन में भोजन वितरण के लिए प्राधिकृत व्यक्ति स्वयं सेनेटाईज्ड हो तथा प्रत्येक बार हाथ-पांव को साबुन से धोएं तथा एक समय में अधिक भीड़ एक जगह ना हो।

Back to top button