बिलासपुर

खो-खो में खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिलासपुर। शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज द्वितीय दिवस है। प्रात: काल सत्र में खो-खो {पुरुष} का मैच खेला गया। खो-खो {पुरुष} वर्ग में पहला मैच सुन्दम और शिवम निकेतन के मध्य खेला गया, जिसमें सुन्दरम निकेतन ने शिवम निकेतन को 1 पाली 5 अंको पराजित किया।

मैच में सुन्दरम निकेतन की ओर से रामेश्वर, जगदीप राम, हरिशंकर पंडा एवं शिवम निकेतन की ओर से चंद्रमणि पैकरा, कमल किशोर, दुष्यंत गौतम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दूसरा मैच सत्यम एवं मधुरम के बीच खेला गया, जिसमें सत्यम निकेतन ने मधुरम निकेतन को 1 पाली 4 अंकों से पराजित किया। मैच में सत्यम निकेतन की ओर से कपिलेश्वर प्रधान, भूपेद्र ठामुर, अंशुल, रमाकांत सोनी एवं मधुरम निकेतन की ओर से वेदप्रकाश, मकरध्वज सिदार, अविनाश सिंह ने अच्छे खेलों का प्रदर्शन किया।

अपरान्ह काल में खो-खो {महिला} वर्ग में पहला मैच सत्यम और मधुरम निकेतन मध्य खेला गया, जिसमें सत्यम निकेतन ने मधुरम निकेतन को 1 पाली 1 अंक से पराजित किया। मैच में सत्यम निकेतन की ओरे से शशिकला, प्रमिला, खेमिन साहू एवं मधुरम निकेतन की ओर से प्रतिमा साहू, मिनाक्षी, मैरी ल्यूसियस ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दूसरा मैच सुन्दरम एवं शिवम निकेतन के मध्य खेला गया, जिसमें सुन्दरम निकेतन ने शिवम निकेतन को 1 पाली 8 अंको पराजित किया। मैच में सुन्दरम निकेतन की ओर से प्रियंका , मंजूलता, शहनाज कुरैशी एवं शिवम निकेतन के रश्मी भगत, अंजू सिदार, रेश्मा मिंज ने अच्छे खेलों का प्रदर्शन किया।

आज के मैच में निर्णायक अवधराम चंद्राकर, साजिद खान, स्वर्णिम शुक्ला, कृष्ण कुमार पटेल, अमित तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद कश्यप स्कोरर राजेश चौबे, ममता साहू, सरोज चंद्रेश एवं टाइम कीपर शबाना खान, कृष्णानंद चौबे, रेवती रमण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button