कोरबा

डिंडोल में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर

कोरबा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार द्वारा ग्राम डिंडोल भाठा में 30 दिसंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच रहीं। प्रमुख वक्ता अजय दुबे संचालक आर्यन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा स्वामी विवेकानंद के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र कश्यप ने नारी जागरूकता पर विचार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि राकेश टंडन व्याख्याता रसायन शास्त्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा द्वारा रासायनिक खादों द्वारा होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जैविक खेती के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए चाय के बागान में कीटनाशकों के प्रयोग से होने से वहां के कर्मचारियों को तथा चाय पीने से होने वाले नुकसान, मच्छर मारने उपयोग की जाने वाले अगरबत्ती, रासायनिक लिक्विड, लाल हिट इत्यादि किस तरह से कार्य करते हैं इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

श्री टंडन ने बताया कि जिस तरह से कॉकरोच उपरोक्त केमिकल को सूंघकर लकवाग्रस्त हो जाता है और मृत्यु को प्राप्त करता है उसी तरह से लगातार यदि हम उसका उपयोग करते रहे तो काकरोच के समान ही हमारे शरीर को यह सब केमिकल प्रभावित करता है। हम भी असमय लकवा ग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा नीम के तेल के साथ कपूर डालकर इसे मच्छर भगाने वाले मशीन में डालकर के मच्छर भगाया जा सकता है। इससे हमारे स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

उन्होंने शिक्षा गुणवत्ता के विकास के लिए प्राथमिक स्तर पर कार्य किए जाने पर भी जोर दिया तथा यह बताया कि विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया में शिक्षक, माता-पिता एवं विद्यार्थी तथा वातावरण की प्रमुख भूमिका होती है। प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के शिक्षा के विकास के लिए माता-पिता समय कम दे पाते हैं, जिस कारण पेरेंट्स गेप हो जाता है। इस कारण से विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया बाधित होती है। इसलिए गांव के समस्त बच्चों के माता एवं अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा पढ़ने में सहयोग प्रदान करने तथा स्कूल जाकर बच्चों के गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अनुरोध किया। जिससे विद्यार्थियों के बारे में माता-पिता तथा शिक्षकों को सही जानकारी प्राप्त हो सके तथा बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही सहायता प्रदान कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर सहयोग कर सकें।

गांव के सरपंच ने भविष्य में इस तरह से और विशेष कार्यक्रम कराए जाने की लिए कार्यक्रम अधिकारियों से अनुरोध किया तथा हर प्रकार के सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में एनएसएस के सभी दल नायकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस अधिकारी महेंद्र कश्यप को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को संपन्न कराने में शासकीय स्तर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार के व्याख्याता श्रीमती विमला राठौर, राजेश राठौर डिंडोल भाठा के प्रधानपाठक श्री दुबे, नवीन अनंत एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार के भूतपूर्व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। संस्था के प्रभारी प्राचार्य बीएन दिवाकर द्वारा ग्रामीणों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया गया।

Back to top button