नई दिल्लीछत्तीसगढ़दुनियादेशधर्ममध्य प्रदेशराजस्थानलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

CM की कुर्सी के 2 दावेदार, पोस्टर पर टंगे दोनों उम्मीदवार, सस्पेंस बरकार और फैसले का इंतजार ? कर्नाटक में किसके सिर सजेगा ताज ?

कांग्रेस अध्यक्ष मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो कमाल कर दिखाया है। वह आज तक नरेंद्र मोदी के नेतृव्व में भाजपा ने सपने में भी करने को नहीं सोचा था। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 1.29 लाख वोट हासिल किए हैं, जो कि वोट शेयर का 74.58 प्रतिशत है. डीकेएस के नाम से मशहूर डीके शिवकुमार को न केवल कर्नाटक बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता है. इसके साथ ही डीकेएस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं.

कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की. अब CM की कुर्सी के 2 दावेदार हैं, जिस पर सस्पेंस बरकरार है. अब दोनों कद्दावर पोस्टर पर टंगे दिख रहे हैं. दोनों कद्दावरों के समर्थकों घरों के सामने मुख्यमंत्री का पोस्टर लगा दिया है, जिससे अब आलामकान संकट में नजर आ रहा है. दोनों के समर्थक एक दूसरे के घरों पर पोस्टर टांग रहे हैं, जिसमें एक दूसरे को CM बताया जा रहा है. इससे सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है.

दरअसल, कर्नाटक में सवाल उठ रहे हैं कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? क्या पार्टी एक बार फिर पूर्व सीएम सिद्धारमैया को सत्ता की कुर्सी सौंपेगी या इस बार डीके शिवकुमार को मौका मिलेगा. ये सवाल इसलिए क्योंकि रविवार सुबह सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर एक पोस्टर लगा था, जिसमें उन्हें सीएम घोषित करने की मांग की गई थी. हालांकि इस सवाल से आज शाम तक पर्दा हटने की संभावना है.

बेंगलुरू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के घर के बाहर उनके समर्थकों द्वारा ‘कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री’ के रूप में उनकी प्रशंसा करने वाले पोस्टर लगाए गए. वहीं, इस पोस्टर के सामने आने के कुछ देर बाद ही डीके शिवकुमार के घर के बाहर लगे पोस्टर की भी जानकारी सामने आ गई.

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगा दिया, जिसमें मांग की गई कि उन्हें कर्नाटक का “मुख्यमंत्री” घोषित किया जाए.

कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम पद के दावेदारों में शामिल हैं, लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस नेतृत्व को लेना है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्वीकार किया है कि शिवकुमार भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. इस बीच, शिवकुमार ने सिद्धारमैया की संभावनाओं को विफल करने के संभावित प्रयास में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया.

शनिवार को सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने जोर देकर कहा कि उनके पिता को अगला सीएम होना चाहिए. यतींद्र ने कहा कि एक बेटे के तौर पर मैं उन्हें एक मुख्यमंत्री के तौर पर जरूर देखना चाहूंगा, लेकिन राज्य के निवासी के रूप में उनका पिछला शासन बहुत अच्छा था, इस बार भी अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं, तो भाजपा शासन के दौरान जो भी भ्रष्टाचार और कुशासन था, उसे ठीक कर देंगे. राज्य के हित को देखते हुए उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए.

Back to top button