मध्य प्रदेश

MP में वोट के लिए पार्टी विशेष के नेता महिलाओं को इकट्ठा कर बांट रहे साड़ियां, वीडियो वायरल…

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में वोट खरीदने का सिलसिला बेधडक जारी है। इसके लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी वोटर्स के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है, तो वहीं कुछ उम्मीदवार मतदान के लिए जनता को कई तरह के प्रलोभन भी दे रहे है। कोई चुनाव में शराब और पैसा बांट रहा है तो कोई साड़ी। ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले से सामने आया है।

अंबाह विधानसभा के पोरसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाओं को इकट्ठा कर साड़ियां बांटी गई। शनिवार को रछेड़ गांव के एक देव स्थान पर महिलाएं हाथों में साड़ियां लेकर जाती हुई दिखाई दे रहीं है। वीडियो में वे कह भी रहीं है कि उन्हें साड़ियां एक दल की ओर से दी गई हैं।

हालांकि दिल्ली बुलेटिन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप लग रहे हैं। फिलहाल चुनाव आयोग में इसकी शिकायत अब तक नहीं की गई है।

Back to top button