देश

CM नीतीश से लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात, जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गईं

पटना
राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। लगभग 1 घंटे तक तीनों नेताओं के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गईं। वहीं इस पर जदयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वे लोग हमारे गठबंधन के अंग हैं। इसलिए मिलना जुलना चलता रहता है। इसमें कोई नई बात नहीं है।

"हम मजबूती से अपनी पार्टी के लिए कर रहे काम"
मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया में चल रहे कायस को लेकर कहा कि यह मीडिया टीआरपी के लिए कर रही है। हम मजबूती से अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग कहीं नहीं जा रहे हैं। नीतीश कुमार जी हमारे पूंजी है और नीतीश कुमार ने जो काम किया है उसके बारे में बिहार की जनता जानती है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी ने लोग सार्वजनिक छुट्टी की मांग कर रहे है। अगर उनकी सरकार आ जाए तो वह छुट्टी दे देंगे। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि उधर भी सीट बंटवारे नहीं हो पा रहे हैं, उधर भी झगड़ा है।
 
"बिहार की जनता ने नीतीश को बनाया सीएम"
साथ ही भाई वीरेंद्र के बयान कि 'लालू यादव (Lalu Yadav) के आशीर्वाद से नीतीश कुमार सीएम हैं'..पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सीएम और बड़ा नेता बनाया है। किसी के मेहरबानी से वह इतने बड़े नेता नहीं बने हैं।

 

Back to top button