राजस्थान

Kota: मकान ढहने से पति-पत्नी दबे, घायल अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती

कोटा.

कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में एक मकान ढह जाने से उसमें रह रहे पति पत्नी दब गए। सूचना पर जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने जगदीश शर्मा को मृत घोषित कर दिया, वहीं उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि दीनदयाल नगर में एक मकान में जगदीश शर्मा उनकी पत्नी रहते थे। मकान के पास ही कोई निर्माण कार्य चल रहा था। संभवत उसी के वाइब्रेशन के कारण मकान कॉलेप्स हुआ है। बहुत तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरू करवा कर घयालों को अस्पताल भेजा गया है, जहां जगदीश शर्मा को डॉक्टर ने इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं उनकी पत्नी का इलाज जारी है। किसी अन्य के दबे होने की सूचना नहीं है, फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे मलबे में तलाशी की जा रही है और आसपास के एक दो मकानों को भी खाली कराया गया है।

Back to top button