छत्तीसगढ़बिलासपुरराजस्थान

राजस्थान से भागकर आए प्रेमी युगल को आरपीएफ ने परिजनों को सौंपा, निकाह करने घर से भाग कर पहुंचे थे बिलासपुर …

बिलासपुर । परिजन की मर्जी के विरूद्ध निकाह करने को अड़े एक बालिग युवक युवती को संदिग्द्ध हालत में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पकड़ लिया। दोनों निकाह करने के लिए परिजनों को बिना बताए राजस्थान से बिलासपुर पहुंचे थे। दोनों के परिजनों के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंची बगड़मेव थाना आरक्षक को उन्हें सौंपा गया। प्लेटफार्म ड्यूटी तैनात आरपीएफ के आरक्षक अमित कुमार को प्लेटफार्म नंबर 7-8 में एक लड़की व एक लड़का एकांत में संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए।

पूछताछ करने पर लड़की ने अपना नाम शबाना पिता शहाबुद्दीन खान उम्र 19 व, निवासी-बगड़मेव थाना बगड़तिराहा जिला अलवर राजस्थान एवं लड़के ने अपना नाम इकबाल खान पिता शाद खान उम्र 23 वर्ष निवासी बगड़मेव थाना बगढ़तिराहा जिला अलवर राजस्थान बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे दोनों गाडी संख्या 12905 में जनरल टिकट से अहमदाबाद से बिलासपुर तक आए। उन्होंने बताया कि दोनों घर से बिना बताए भागकर शादी करना चाहते हैं। तब दोनों के परिजनों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें बुलाया गया।

उनके पिता ने बताया कि 19 जनवरी 23 को थाना बगड़तिराहा जिला अलवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों को रेसुब पोस्ट बिलासपुर लाया गया और लड़का-लड़की के माता-पिता को पुलिस के साथ बिलासपुर आकर इन्हें ले जाने के लिए बोला गया।  दोनों के परिजन थाना बगडतिराहा के प्रधान आरक्षक सुरजन सिंह, हरिओम एवं महिला आरक्षक कुसुम एवं लड़का व लड़की के माता-पिता के साथ रेसुब पोस्ट बिलासपुर आए और गुमशुदगी रिपोर्ट की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर लड़का-लड़की के माता-पिता के समक्ष थाना बगड़तिराहा को सौंप दिया गया।

Back to top button