मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने की मांग: ‘अतीक-अशरफ हत्याकांड पर स्वत: संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट जांच के आदेश दे

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिस अभिरक्षा में अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर मांग की कि सुप्रीम कोर्ट इस हत्याकांड का स्वत: संज्ञान ले और जांच के आदेश दे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बाल कांग्रेस की बैठक में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ ने यह बात कही। कमलनाथ ने कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि खुले रूप से मर्डर हुए हैं, ये क्या इशारा करते हैं, हमारी कानून व्यवस्था क्या है? उत्तरप्रदेश में और अपने देश में क्या राजनीति हो रही है? साफ तौर पर मर्डर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन किसी का होता है, एक दिन किसी के भाई का होता है, यह क्या संकेत हैं? समाज के लिए सोचने की बात है। उत्तरप्रदेश और अपना देश कहां घसीटा जा रहा है। यह घटना बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर सुप्रीम कोर्ट के जज स्वत: संज्ञान लेकर जांच के ऑर्डर करें।

शिवराज को 18 साल तक याद नहीं आईं बहनें

कमलनाथ ने जवाब मांगते हुए का कि शिवराज सिंह विभिन्न घोषणा कर रहे हैं। जहां जा रहे हैं, वहां घोषणा कर रहे हैं। मेरा प्रश्न है कि 18 साल में आपने जो नहीं किया, आखिरी 5 महीनों में आप इन घोषणाओं से लाडली बहनों और जनता को मूर्ख बनाना चाहते हैं। आपको लाड़ली बहन पिछले 18 साल में तो याद नहीं आई। चुनाव के समय लाड़ली बहन की क्यों याद आती है?

Back to top button