छत्तीसगढ़

कबड्डी खेलो इंडिया सेंटर की मिली स्वीकृति, सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जताया आभार…

कवर्धा। जिले में लगातार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने, उचित मंच प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को और निखारने के लिए कवर्धा में केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना अंतर्गत कबड्डी और तिरंदाजी का खेल अकादमी खोले जाने की आवश्यकता है. इससे खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया था. इसके मद्देनजर उन्होंने कबीरधाम जिले में कबड्डी खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति प्रदान कर जिलेवासियों को सौगात दी है.

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद की मांग और प्रयास पर केंद्रीय खेल मंत्रालय ने कबीरधाम जिले में खेलो इंडिया अंतर्गत कबड्डी खेलो इंडिया सेंटर खोलने की स्वीकृति दे दी है. सांसद ने कबीरधाम जिले में खेलो इंडिया अंतर्गत कबड्डी, तिरंदाजी खेल को लेकर खेल अकादमी खोले जाने की मांग को लेकर दिल्ली में 23 जुलाई 2023 को केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग सिंह से मुलाकात कर उन्हें इस संंबंध में पत्र सौंपा था.

इससे पहले 25 दिसंबर 2022 को भी सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसीथ प्रमाणिक को इस संबंध में पत्र सौंपा था. सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री को लिखे पत्र और उनसे चर्चा के दौरान उन्हें बताया था कि खेल के क्षेत्र में कबीरधाम जिले की अलग पहचान है. जिले में खेल प्रतिभा बहुत है. जिले के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में दक्ष हैं और प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं. कई उपलब्धियां भी हासिल किए हैं.

सांसद ने बताया कि खेल हमारे राष्ट्र के समग्र विकास के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में खेल के क्षेत्र में लगातार प्रगति की है. केंद्र सरकार खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. कबड्डी सेंटर खुल जाने से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सांसद पांडेय ने जिले में कबड्डी सेंटर की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है.

Back to top button