छत्तीसगढ़

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के तहत ओपीडी के साथ ऑपरेशन कार्य प्रारंभ, कलेक्टर आरा ने लोगों से निःशुल्क सुविधा का लाभ लेने की अपील …

सूरजपुर।        कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिला सूरजपुर में 229 वां इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के द्वारा कमलपुर रेलवे स्टेशन जिला सूरजपुर में 25 फरवरी से 17 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी (14 साल से नीचे), कटे फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी, दांत की जाँच एवं उपचार स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री आरा ने जिले वासियों एवं अन्य जिले के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने अपील की है।

कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में  निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार एवं सर्जरी शिविर में ओपीडी के साथ ही नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन का सफल ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है। छः दिनों तक मोतियाबिंद सर्जरी के लिए आंखों की जांच के साथ ही विशेषज्ञों की टीम द्वारा मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र मरीजों का ऑपरेशन किया किया जा रहा है। आज पहले दिन शाम 5  बजे तक तक 68 से अधिक नेत्र मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है।

रामानुजनगर निवासी 62 वर्षीय सीबीएल कुशवाहा का पहला सफल ऑपरेशन हुआ। उन्होंने ऑपरेशन पश्चात प्रसन्नता  प्रकट करते हुए जिला प्रशासन, लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम को निःशुल्क मानव सेवा के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए लाइफ लाइन एक्सप्रेस वरदान साबित हो रहा है।

आज शाम 5 बजे तक ओपीडी पंजीयन 479, डॉक्टर द्वारा जाँच किये मरीजों की संख्या 417, सर्जरी हेतु चयनित केश की संख्या 103, लैब जांच किये मरीजों की संख्या 57,दवा वितरित किये गए मरीजों की संख्या 161 एवं 155  को उपकरण वितरित किया है। 68 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के सीबीएल कुशवाहा का मोतियाबिंद का पहला सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन पश्चात कुशवाहा ने जिला प्रशासन, लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम को निःशुल्क मानव सेवा के लिए प्रसन्नता प्रकट करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस द्वारा किए जा रहे निशुल्क चिकित्सा सुविधा आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सीबीएल कुशवाहा ने बताया कि वे सेवानिवृत्त शिक्षक है, आर्थिक तंगहाली को अच्छी तरह समझता हूं, मैं शिक्षक होकर भी मोतियाबिंद का इलाज नहीं करा पा रहा था।

वे विगत वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है बेहद खुश हैं। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पूरे लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम को एवं मानव सेवा में लगे सभी स्व सहायता समूह एवं संगठनों का आभार प्रकट किया है।

Back to top button