नई दिल्ली

IRCTC का सर्वर ठप, बुकिंग के लिए यात्री हो रहे परेशान, साइबर अटैक या हैकिंग की आशंका ….

नई दिल्ली।  इंडियन रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी की आधिकारिक मोबाइल ऐप और वेबसाइट ठप हो गई है। इससे लाखों रेल यात्री अपनी टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं। इससे साइबर अटैक या हैकिंग की आशंका जताई जा रही है।

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने अतिरिक्त पीआरएस टिकट काउंटर खोले है। बताया जा रहा है कि इटारसी,रानी कमलापति, भोपाल, बीना, गुना रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर अस्थाई डेस्क खोले गए है।

इधर IRCTC ने एक ट्वीट में कहा है कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। IRCTC ने बताया कि उसकी टेक्निकल टीम इसे सही करने में लगी है। इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा।दरअसल सैकड़ों लोगों ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर आईआरसीटीसी सर्वर के पीक टाइम में डाउन होने की शिकायत की।

बताया जा रहा है कि यात्रियों को IRCTC की ऐप और वेबसाइट दोनों पर परेशानी देखने हो रही है। IRCTC का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button