रायपुर

हिन्दी के रोचक प्रश्नों ने 10 वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को उलझाया, पहले दिन नहीं बना नकल प्रकरण

मुंगेली {अजीत यादव}। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10 वीं बोर्ड परीक्षा 3 फरवरी से प्रारंभ हो गई। प्रथम दिवस हिंदी विषय का प्रश्न पत्र था। आज जिले के 59 परीक्षा केंद्रों में कुल 12133 विद्यार्थियों में से 11813 विद्यार्थी उपस्थित रहे। शेष 320 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। उड़नदस्ता दल को आज किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई भी नकल प्रकरण नहीं मिला।

जिला स्तरीय 6 उड़नदस्ता दलों द्वारा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। डिप्टी कलेक्टर एन के भगत के दल ने कोदवाबानी, लालपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के दल ने मुंगेली शहर के बीआर साव हायर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर, कन्या हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी दाउपारा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार सहायक संचालक रेशम टीआर उइके के दल ने कोना, सेमरसल, कोतरी स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजेंद्र कश्यप के दल नेडाँड़गांव ब्रुक्स मोतिमपुर, जरहागांव के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। समाज कल्याण उपसंचालक सुश्री शारदा जायसवाल के दल ने दशरंगपुर, धरमपुरा और करही स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। किसी भी दल को कोई नकल प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ।

सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। आज प्रथम दिवस कक्षा 10 वीं के हिंदी जैसे सरल विषय प्रश्न पत्र होने के परीक्षार्थी तनावमुक्त नजर आए।

Back to top button