मध्य प्रदेश

इंदौर गौरव दिवस : सीएम शिवराज बोले- स्वच्छता इंदौर का ब्रांड, दूसरे शहर भी सफाई का ताज लेने का कर रहे प्रयास

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्यप्रदेश के इंदौर में बुधवार को अहिल्या देवी जन्मोत्सव पर गौरव दिवस मनाया गया। पूरे दिन शहर में उत्साह छाया रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक आयोजन होते रहे। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में हुआ। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने हाथ जोड़कर इंदौरवासियों का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का दिल है और इंदौर मध्य प्रदेश की धड़कन है। सीएम शिवराज ने कहा कि सभी को यह संकल्प लेना होगा कि इंदौर सोलर सिटी बने। नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर प्रयास करे। बिगड़े युवाओं को राह पर लाएं। अपराधि‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता इंदौर का ब्रांड है, लेकिन इंदौर को पछाड़ने के लिए दूसरे शहर गम्भीर प्रयास कर रहे हैं। मेरे पास ऐसी सूचना है, इसलिए इंदौरवासी सतर्क रहें। हमें इस बार भी नंबर वन आना है। इंदौर सपनों का शहर है, सपनों को साकार करने का शहर है। इंदौर सपनों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है। हर हालत में इंदौर को स्वच्छता में फिर सातवीं बार नंबर वन बनाना है। इसके लिए सभी प्रयास करेंगे। मुझे इस काम के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। नगर निगम भी इस बात का ध्यान रखें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देवी अहिल्या बाई की परंपरा को आगे बढ़ाया है। आप सबको गौरव दिवस की बहुत शुभकामनाएं।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- एक विकृति शुरू हुई है नशे की, शहर को इससे बचाना है

इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज मैं भाषण नहीं देना चाहता, क्योंकि मैं जानता हूं कि लोग संगीत के मूड में हैं पर एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि इंदौर में एक थोड़ी सी विकृति प्रारंभ हुई है नशे की.. मैं उसके खिलाफ हूं। सबको आगाह करना चाहता हूं, इंदौर को हमें बचाना है और इंदौर के गौरवशाली बनी परंपरा रहे, यह हम सब की जवाबदारी है। इस विकृति को समाप्त करना है। सामाजिक रूप से हम सबको और मुख्यमंत्री जी प्रशासनिक रूप से आप निर्देश देकर जाएं। उन्होंने कहा कि अभी जो नाइट कल्चर आया है, वह हमारे नौवजवानों को संक्रमित कर रहा है, ड्रग्स की लत भी लग रही है। इन सब पर कंट्रोल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंदौर में नशे की इस विकृति को हमें सामाजिक और प्रशासनिक रूप से समाप्त करना जरूरी हो गया है। नशे से इंदौर को बचाना है। लोगों से अपील है कि वो शहर की सुंदर छवि बनाएं। कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासनिक आदेश आप देकर जाएं। इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश में इंदौर का गौरव पिछले दिनों हुए बड़े आयोजनों से बढ़ा है, जिसे सभी शहरवासी कायम रखेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सुरेश एमजी, मंजूषा जौहरी, सावन लड्ढा,अनुष्का शर्मा, जितेंद्र वैध का सम्मान किया।

इंदौर गौरव दिवस मुख्य समारोह में सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की आवाज ने फिजा में मिठास घोल दी।

सुनिधि ने समां बांधा

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी हुए। सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा। सुनिधि चौहान ने एक से बढ़कर एक गीत पेश किए। संगीत से सजी यह महफिल शहरवासियों के लिए यादगार रही। स्टेडियम में मिनी सराफा चौपाटी और 56 दुकान भी लगी। जहां शहरवासियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। सुनिधि के पहले स्टेडियम में म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति हुई। इसके बाद कृष्णलीला की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। रागिनी मक्खर और बाल कलाकारों द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

इंदौर गौरव दिवस मुख्य समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी मन मोह लियासीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार को किए गए ट्वीट….

Back to top button