दुनिया

भारत ने अफगानिस्तान भेजी 5 लाख कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी से कहा- इससे बड़ा कोई गिफ्ट नहीं …

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण से निपटने दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। वहीं भारत समेत कई देशों ने वैक्सीन तैयार कर ली है। कोरोना वायरस पर कारगर असर के कारण भारत की वैक्सीन की मांग दुनियाभर में है। इसी क्रम में भारत ने अफगानिस्तान को कोरोना वैक्सीन भेजी है। प्रधानमंत्री मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 9 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समिट-लेवल की बातचीत की। राष्ट्रपति गनी ने कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के लिए भारत का आभार जताया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ”इस महत्वपूर्ण समय में वैक्सीन की 5,00,000 खुराकें हमें देना इससे बड़ा तोहफा कोई और नहीं हो सकता है।” पीएम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान, दोनों इस क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त देखना चाहते हैं। हम अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा से चिंतित हैं और युद्ध विराम का समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बाहरी ताकत अफगानिस्तान के विकास और भारत के साथ दोस्ती को रोक नहीं सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण एशिया की समृद्धि, कनेक्टिविटी और स्थिरता के लिए एक संप्रभु और एकजुट अफगानिस्तान आवश्यक है। शांति अफगान के लोगों की इच्छा है, लेकिन यह शांति-शांति होनी चाहिए जो हिंसा को समाप्त कर दे।

वहीं, भारत और अफगानिस्तान ने बांध के निर्माण के एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि शहतूत बांध काबुल को पीने के पानी की सुविधा देगा और सिंचाई के उद्देश्य से भी इस्तेमाल किया जाएगा।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि इस डैम के जरिए से हम प्राकृतिक सौंदर्य को फिर से बनाने के अपने दृष्टिकोण को लागू करने में सक्षम होंगे। मैं भारत और पीएम मोदी को टीके के उपहार के अलावा, पानी के इस उपहार की पेशकश करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Back to top button