दुनिया

फर्जी क्रेडिट कार्ड तैयार करने वाले दो शातिर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने बैंक कर्मचारी से सांठगाठ कर फर्जी तौर से क्रेडिट कार्ड तैयार करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से लोगों से फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरीए धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

निजी बैंक में कार्यरत अनूप बदलानी ने पुलिस को बताया कि किन्ताली रजुलु नाम के एक व्यक्ति ने उनके दस्तावेज का उपयोग कर फर्जी क्रेडिट कार्ड तैयार कर लिया। इसके बाद उनसे 2 लाख 31 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। इस पर जांच में फर्जी क्रेडिट कार्ड की जानकारी स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से ली गई, जिसमें बैंक से मिले मोबाइल नंबर 9584083207 पर आमिर रजा नाम के युवक की जानकारी पुलिस को मिली है, जो जतारा जिला टीकमगढ़ का रहने वाला है। इससे फर्जी क्रेडिट कार्ड के मालमे में पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा।

सख्ती करने पर बताया सारा सच

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आमिर रजा और अजीत बामने नाम के युवकों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरीए लोगों को ठगने की बात कबूल कर ली। अब इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 471 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वारदात का तरीका

आरोपी आमिर रजा और अजीत बामने दोनों बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते थे। उसी दौरान आरोपी को ज्यादा पैस कमाने का लालच आया। उन्होंने दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज उपयोग कर क्रेडिट कार्ड बनाने का काम शुरू किया, जिससे पैसा निकालने का तरीका अपनाया और वे इसमें कामयाब रहे। आरोपी ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जो बाहर का निवासी हो जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button