छत्तीसगढ़

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के धर्म को लेकर उठाए सवाल….

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता पाने को ललायित भाजपा हर विधानसभा में परिवर्तन यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का काम कर रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं को भी जनसभा के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है. आज सूरजपुर जिले में भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी शामिल हुए. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भरी मंच से एक बार फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के धर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं तो हम मान लेंगे कि वह हिंदू है.

परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जहां असम के मुख्यमंत्री का स्वागत किया, वहीं उद्बोधन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्टेट में गवर्मेंट होने का फायदा राजनीति में मिलता है. चुनाव के डेट आने के बाद हर तरफ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच करार दे देती है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. हमारा मानना है कि किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है. कांग्रेस को अपनी पार्टी और गठबंधन के नेताओं से कहना चाहिए कि यह जो बयानबाजी हो रही है उसे बंद करें. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम यह मानेंगे कि यह सब उनके इशारों पर हो रहा है.

सीएम हेमन्त बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार की योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो धान खरीदा जाता है, उसमें 2100 रुपये केंद्र की ओर से समर्थन मूल्य दिया जाता है, लेकिन सरकार लोगों को गुमराह कर 600 देकर वाहवाही बटोर लेती है, जबकि प्रदेश सरकार को इस योजना को भागीदारी की योजना बतानी चाहिए थी, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करती है.

Back to top button