छत्तीसगढ़बिलासपुर

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा- अंधोसरंचना के कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द करें पूरा …

बिलासपुर । कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज समय-सीमा की बैठक में निर्माण एजेंसियों से कहा कि लोगों को सहूलियत देना प्रशासन की सर्वोंच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधोसंरचना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे नेशनल हाईवे 111 के कार्य को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रस्तावित गौठानों के लिए स्थल चयन करने कहा। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोबर विक्रेताओं का भुगतान किसी भी स्थिति में लंबित न रहें।

किसानों को धान के अलावा अन्य फसलों के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। विधायक निधि एवं सासंद निधि के कार्यों को जल्द करने कहा। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेलर गौठान की तरह अन्य गौठानों को भी मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाया जाए। स्व-सहायता समूहों को इसके लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट, लोक सेवा गांरटी, कोरोना वैक्सीनेशन एवं टीएल के लंबित आवेदनों की समीक्षा की।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेरीश एस, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button