छत्तीसगढ़बिलासपुर

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जब लायसेंस बनावाने पहुंचे आरटीओ दफ्तर …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पहुंचे और वहां लायसेंस नवीनीकरण के लिए फोटो खिंचवाए। कुछ समय वे परिवहन कार्यालय में रहे। आरटीओ प्रेम प्रकाश शर्मा ने लायसेंस प्रदान किया फिर वे बिलासपुर शहर के लिए रवाना हुए।

सरकार के नियम कभी कभी अधिकारियों को पशोपेश में डाल देती है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपना ड्राइविंग लायसेंस बिलासपुर आरटीओ से बनवाएं हैं इसलिए नवीनीकरण के लिए उन्हें बिलासपुर ही आना पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष के निजी स्टाफ कुछ दिनों से संपर्क में थे। बिलासपुर आरटीओ को उन्होंन इस बात की जानकारी दी थी कि डॉ. महंत अपना लायसेंस नवीनीकरण के लिए आना चाहते हैं।

आरटीओ को छोड़कर कार्यालय के ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि विधानसभा अध्यक्ष आज आफिस आ रहे हैं। जब वे अचानक पहुंचे तब अफरा-तफरी जैसे माहौल हो गया। आरटीओ प्रेमप्रकाश शर्मा ने अगवानी कर सीधे पहले फोटो खिंचाने के लिए ले गए। फोटो हो जाने के बाद वे कुछ समय कार्यालय में रूके। आरटीओ से संबंधित कामकाज की जानकारी ली।लायसेंस तैयार हो गया तब प्रेमप्रकाश शर्मा ने डॉ महंत को लायसेंस प्रदान किया। लायसेंस लेने के बाद डॉ महंत शहर के लिए रवानो हो गए।

Back to top button