छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के यशस्वी सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल, देवभोग नपं के लिए अधिसूचना जारी होने पर लोगों में खुशी का माहौल….

गरियाबंद। नगर पंचायत की मांग पिछले 15 साल से हो रही है. भाजपा सरकार के समय 2013 के चुनाव प्रचार में डॉ. रमन सिंह ने भी इसका ऐलान किया था. लेकिन तब अमल में नहीं लाया गया था. 6 दिसंबर 2023 को भेंट मुलाकात में आए सीएम भूपेश बघेल ने जनपद उपाध्यक सुखचंद बेसरा के लिखित ज्ञापन और स्थानीय नेताओं के मांग के बाद इसकी घोषणा किया था. सुखचंद बेसरा ने सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है.

देर से सही पर अब कोपरा के बाद देवभोग को भी नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना 5 सितम्बर को नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने जारी किया. इससे नगर में खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सीएम भूपेश के प्रति आभार व्यक्त किया है.

अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने बताया कि अधिसूचना प्रकाशन के 21 दिन के भीतर दावा आपत्ति कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की एक सामान्य प्रक्रिया है. इसके बाद नगर पंचायत की घोषणा हो जाएगी.

देवभोग का साप्ताहिक बाजार और बस स्टेंड आज भी नेशनल हाइवे में लगता है. इससे हमेशा आवाजाही प्रभावित होती है और दुर्घटना भी आम बात है. लेकिन नगर पंचायत बनते ही इसका बायस्थापन हो जाएगा. यहां के ऐतिहासिक तालाबों में गंदगी पसरी रहती है. बिजली पानी की व्यवस्था भी समय अनुसार बदलते रहता है. मदो के अभाव में आज भी कई महत्वपूर्ण गलियों की सड़क कच्ची है, बारिश में आवाजाही प्रभावित होती है. धूल हमेशा उड़ते रहता है. लेकिन उम्मीद है की नगर पंचायत बन जाने की बाद उपरोक्त सभी समस्या का समाधान हो जाएगा.

अब तक ग्राम पंचायत चुनाव होते आ रहे हैं. रेवती प्रधान वर्तमान में सरपंच है. साल भर कार्यकाल बाकी है. माह भर के भीतर नगर पंचायत का एलान हो गया तो उन्हें प्रथम नगर पंचायत बनने का गौरव हासिल होगा. अगला चुनाव न निकाय का होगा, आरक्षण रोषटर भी बदलेंगे. इसके साथ ही नगर पंचायत होने से दावेदार की संख्या और दायरा भी बढ़ेगा. इसके साथ- साथ स्थानीय राजनीति समीकरण में भी बदलाव आयेंगे. पंचायत के दायरे में अब तक कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ते रहे हैं. ऐसे में नगर में कांग्रेस का दबदबा रहेंगे.

सीएम भूपेश बघेल के इस एलान के पूरे होते देख 6 दिसंबर के घोषणा में शामिल सिनापाली के ग्रामीण बैंक खुलने का इंतजार है. इसके अलावा बेलाट नाले के लिए बजट में शामिल किए जा चुके 4 करोड़ का सही मद में जाने का भी इंतजार है. दरअसल, सामान्य विकास खंड में मौजूद इस बेलाट नाले का 4 करोड़ ट्राईवल मद में चला गया है. जिसके संशोधन होते ही काम के लिए राशि जारी हो सकेंगे.

Back to top button