लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अतीक के शूटर अब्दुल कवि का भाई वली गिरफ्तार, इस मामले में है आरोपी, और जानें…

कौशांबी. प्रयागराज में शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के बाद 18 वर्ष से फरार शूटर अब्दुल कवि की तलाश उमेश पाल हत्याकांड के बाद तेज कर दी गई थी. कौशांबी पुलिस भी एक्शन में आई तो उसके घर भखंदा उपरहार (सरायअकिल) में तीन मार्च को दबिश दी गई.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चर्चित राजूपाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि के बड़े भाई और 15 हजार रूपए के इनामी अब्दुल वली को पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने के मामले में गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया. अवैध शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में वांछित सराय अकिल क्षेत्र के भखन्दा गांव निवासी अब्दुल वली पिछले डेढ़ महीने से फरार चल रहा था.

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब्दुल वली अदालत में आत्मसमर्पण करने जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे मिनहाजपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वली को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बुलडोजर से घर ढहाते हुए पुलिस ने भारी संख्या में अवैध असलहे व विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस ने भगोड़ा अब्दुल कवि समेत उसके परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. दो दिन बाद कवि के भाई कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.

बता दें कि 3 साल पहले फरार अब्दुल कवि ने भाई अब्दुल वली के साथ मिलकर राजू पाल की हत्या में गवाह रहे ओमप्रकाश निवासी चकपिनहा सरायअकिल पर कातिलाना हमला किया था.

Back to top button