देश

आज से सरकार के खिलाफ सड़क पर उताकर बीजेपी करेंगी हल्ला बोल आंदोलन की शुरूआत…

जयपुर। प्रदेश के सभी उपखण्ड मुख्यालयों में आज से बीजेपी गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन की शुरूआत करेगी। आंदोलन में प्रदेश स्तर के 77 नेता उपखंड स्तर पर जाकर धरने प्रदर्शनों की अगुवाई करेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर के ओसियां में धरने पर बैठेंगे। ब्लॉक स्तर पर हो रहे धरना-प्रदर्शनों में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है। राजधानी जयपुर में भी धरने-प्रदर्शन रखे हैं।

बीजेपी के हल्ला बोल आंदोलन का दूसरा फेज नवंबर में शुरू होगा। नवंबर में सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन होंगे। 15 दिसंबर को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी रैली करने का फैसला किया है। दिसंबर की रैली में बीजेपी ने 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जुटाने का दावा किया है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कह​ना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हर वर्ग से छल किया है। सरकार को अब हर स्तर पर चेताने के लिए आंदोलन ही रास्ता बचा है। जनता से किए गए हर वादे पर सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश क्राइम कैपिटल बन चुका है। भर्तियों में धांधली आम बात हो चुकी है। कांग्रेस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है। राज्य में बढ़ी बिजली दरें, आए दिन हो रहे अपराध, बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार, किसान कर्जमाफी, परीक्षाओं में धांधली, लंबित भर्तियों के मुद्दों पर हल्ला बोल आंदोलन किया है।

नवंबर में कांग्रेस-बीजेपी दोनों आंदोलन मोड पर

नवंबर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आंदोलन करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नवंबर में जन जागरण अभियान की घोषणा करेगी। उधर बीजेपी राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रही है। नवंबर में दोनों पार्टियों के लिए आंदोलन का महीना रहने वाला है।

77 नेताओं को अलग-अलग जगह धरनों की अगुवाई करने भेजा

हल्ला बोल आंदोलन के धरनों की अुगवाई के लिए 77 नेताओं को अलग-अलग जगह भेजा है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जोधपुर के ओसियां, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर देवली, सांसद राजेन्द्र गहलोत जोधपुर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवां किशनगढ़, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी बिलाड़ा, मुकेश दाधीच भरतपुर, नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा, चंद्रकांता मेघवाल केशोरायपाटन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी नागौर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बूंदी में धरने का नेतृत्व करेंगे।

युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा पाली, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल चाकसू, श्रवण सिंह बगड़ी टोडारायसिंह, विजेन्द्र पूनिया विराटनगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा रियाबंड़ी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता रतनगढ़, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा डूंगरपुर, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान कोटपूतली, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र मीणा जमवारामगढ़, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना मांडलगढ़, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल पीलीबंगा में धरने का नेतृत्व करेंगे।

Back to top button