नई दिल्ली

किसानों ने किया दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम, सांसत में भाजपा सरकार…

मोहाली के लालड़ू के पास किसान धरने पर बैठ गए , जिस कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइने लग गई। पुलिस की तरफ से प्रदर्शनकारियों को वहां से उठाने की कोशिश की गई तो किसानों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी। पंजाब भर में किसानों का रेल रोको आंदोलन आज भी जारी है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। शुक्रवार सुबह किसानों द्वारा आज दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे अचानक जाम कर दिया गया।

बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत 19 किसान-मजदूर संगठनों ने 3 दिवसीय रेल रोको आंदोलन की शुरूआत वीरवार को अपने पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक की। पंजाब में किसान संगठनों ने मोगा रेलवे स्टेशन, मोगा जिले के अजीतवाल और डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर और डेरा बाबा नानक, जालंधर के जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर के बस्ती टंकावाली और मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुराफूल, अमृतसर के देवीदासपुरा और मजीठा, फाजिल्का रेलवे स्टेशन, मालेरकोटला के अहमदगढ़ में 3 दिन के लिए 17 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे रेलगाडिय़ों की रफ्तार थम गई।

Back to top button