दुनिया

केंद्रीय गृह मंत्री शाह से डॉक्टरों की हुई बातचीत, नहीं करेंगे सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन

गृहमंत्री ने सुरक्षा देने का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस और उसके संक्रमण के खिलाफ हिन्दुस्तान में मेडिकल सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ पर हो रहे हमले की घटनाओं को केंद्र सरकार ने काफी गंभीरता से लिया है। इन घटनाओं के विरोध में मेडिकल स्टाफ ने आज बुधवार को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बातचीत के बाद मेडिकल स्टाफ ने अपना निर्णय वापस ले लिया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिन्दुस्तान के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों, नर्सों व अन्य चिकित्सा कर्मियों पर हुए हमले और प्रताड़ना की घटनाओं के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है। ऐसी घटनाओं के खिलाफ आज बुधवार को मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों के द्वारा सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन का निर्णय भी लिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस बाबत हुई बातचीत के बाद डॉक्टरों ने सांकेतिक विरोध का निर्णय वापस ले लिया है।

बताया जाता है कि इस बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोनावायरस से जंग के ऐसे कठिन समय में देश भर के डॉक्टरों, समेत सभी चिकित्सा कर्मियों के द्वारा समर्पण भाव से की जा रही चिकित्सा सेवा की सराहना की। देशभर के डॉक्टरों को यह आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ ऐसी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे कोई भी इसकी पुनरावृत्ति करने की सोच भी ना सके।

Back to top button