राजस्थान

अजमेर दरगाह के पास जर्जर बिल्डिंग गिरी, कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

अजमेर.

राजस्थान में अजमेर जिले में दरगाह के पास एक इमारत गिर गई। हादसा दरगाह हादसा दरगाह थाना क्षेत्र के लंगर खाना गली में हुआ। अचानक बिल्डिंग गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

हालांकि, अभी बिल्डिंग के नीचे किसी के दबने की कोई सूचना नहीं है। राहत टीम मलबा हटाने का काम कर रही है। जानकारी जुटाई जा रही है कि नीचे कोई दबा तो नहीं है। बता दें कि आगामी दिनों में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू होने वाला है, जिसे लेकर दरगाह और उसके आसपास के इलाके में काफी भीड़ मौजूद रहती है। ऐसे में इस तरह के हादसे के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इधर, हादसे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चिंता जाहिर की है। दिल्ली यात्रा के दौरान देवनानी ने अजमेर जिला कलेक्टर से कॉल कर घटना की विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने समुचित राहत कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही  उर्स को लेकर देवनानी ने कलेक्टर से कहा कि दरगाह क्षेत्र में ऐसी अन्य जर्जर बिल्डिंग हैं तो उन पर अपेक्षित और आवश्यक कार्रवाई करें।

Back to top button