देश

छठ घाट बनाते समय आ धमका मगरमच्छ, युवक को निगला; डरकर भागे सामाजिक लोग …

मुजफ्फरपुर। सूर्य उपासना का पर्व छठ की क्षेत्र में धूम मची हुई है। लोग अपने अपने स्तर पर घाटों की साफ सफाई में जुटे हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी के किनारे बसे बररी पंचायत के भवानीपुर गांव में छठ पूजा के लिए घाट बनाते समय युवक को मगरमछ ने निगल लिया। घाट की साफ सफाई के बाद स्नान के लिए नदी में उतरे युवक का मगरमच्छ ने पैर खींचा जिसके बाद डरकर मौके पर मौजूद 25 लोग भाग गए। चश्मदीदों ने बताया कि घाट की सफाई के बाद मृतक नदी में स्नान के लिए उतरा था। घाट की सफाई कर रहे अन्य लोग डरकर बचाने नहीं आये। मृतक की पहचान भवानीपुर के 25 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में की गयी है।

स्थानीयों ने बताया कि बीते कई दिनों से नदी के किनारे पर मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं। नदी में कई मगरमच्छ के होने आशंका भी जताई जा रही है। इससे पहले एक मछुआरे को भी मगरमच्छ ने निगलने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी जान बच गयी।

हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम घाट पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों को सावधनी बरतने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद युवक के लाश की तलाश की जायेगी साथ ही साथ मगरमच्छ को रिहायशी इलाकों से दूर नदी में छोड़ा जाएगा। पुलिस ने गांव के लोगों को छठ मनाने के लिए घाट पर नदी के किनारे से दूर रहने का निर्देश दिया है।

Back to top button