मध्य प्रदेश

कलेक्टर्स सुनिश्चित करें कि शराब दुकानों के साथ अहातों का संचालन न हो : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी जिला कलेक्टर यह परीक्षण कर लें की जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी अहातों का संचालन न हो। शराब दुकानों के साथ लगे अहातों को एक अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया गया है। नई आबकारी नीति के प्रावधानों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए अहातों का संचालन वैधानिक रूप से बंद कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय पर आयोजित बैठक में वर्चुअली सम्मिलित जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिए।

सीएम ने दी कुआ, बावड़ियों और खुले बोर के संबंध में हिदायत : बोले- इंदौर जैसी घटना की न हो पुनरावृत्ति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला कलेक्टर्स को परंपरागत प्राचीन कुंओं और बावड़ियों को चिन्हित कर सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन कुंओं और बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। यदि ऐसा कोई स्थान है तो उन्हें खुलवा कर ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। आवश्यकता हो तो ऐसे स्थानों के चारो ओर बाउंड्रीवाल, फेंसिंग या मुंडेर बनवाई जाए। स्थानीय बुजुर्ग लोगों से भी कुंओं और बावड़ियों की जानकारी प्राप्त की जाए। यह सुनिश्चित करें कि इंदौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति प्रदेश में कहीं भी न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला कलेक्टर्स को निवास कार्यालय से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि खुले बोर के प्रति सतर्क रहें। शासकीय और निजी भूमि पर स्थित ऐसे बोर को चिन्हित किया जाए। शासकीय भूमि पर खुला बोर मिलने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी और निजी भूमि पर बोर खुला होने पर संबंधित भूमि स्वामी पर कार्यवाही की जाए।

Back to top button