छत्तीसगढ़बिलासपुर

शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने मोपका समिति में धान खरीदी का किया शुभारंभ …

बिलासपुर। बिलासपुर के तोरवा धान मंडी, मोपका सोसाइटी में आज से भूपेश सरकार की धान खरीदी का शुभारंभ हुआ। किसान भाइयों में बहुत उत्साह देखा गया और मैंने पुराने अनुभव किसानों से पूछे। सभी किसान भाइयों ने, हमारे अन्न दाताओं ने कांग्रेस सरकार के प्रति विश्वास जताया। आज धान खरीदी केंद्र में टोकन प्रक्रिया के तहत शुभारंभ किया गया और किसानों का धान तौलना शुरू हुआ।

इस अवसर में विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार किसानों के साथ है और उनके साथ पिछले दो वर्षों से धान खरीदी में न्याय करते हुए आ रही है। किसी भी किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है। पिछले वर्ष 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, इस वर्ष उससे भी ज्यादा खरीदेंगे।

इस अवसर पर साथ में निगम के एल्डरमैन अखिलेश बाजपेई, विनय शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल, साखन दरवे, कमल गुप्ता, श्री पटेल, लाला भाई और समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य और किसान भाई उपस्थित थे।

Back to top button
close