छत्तीसगढ़बिलासपुर

एक ही रात में चाकू-तलवार रखने वाले 22 को पकड़ा लेकिन नाम उजागर नहीं, चाकू व धारदार तलवार जब्त …

बिलासपुर । पुलिस ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चाकू व तलवार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर यह कार्रवाई सिटी व ग्रामीण एसएसपी ने की। सबसे अधिक सिविल लाइन व सरकंडा पुलिस ने 4-4 केस दर्ज किए। इसी तरह तोरवा में 3,तारबाहर में 2, सिरगिट्टी में 2, चकरभाठा में 2, सकरी में 1, कोतवाली में 1, कोटा में 1, बिल्हा में 1 व तखतपुर में 1 आर्म्स एक्ट का मामला बना। सभी 12 आरोपियों को पुलिस ने धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

इस दौरान पुलिस ने पूरे जिलेभर में छापा मारा। संदेहियों के घर की तलाशी ली और एक दिन में 22 लोगों को हथियारों के साथ पकड़ा और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इनमें पास से बटन वाले चाकू व धारदार तलवार जब्त किए गए। यह कार्रवाई सीएम के निर्देश पर की गई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चाकूबाजी पर चिंता जताते हुए एसएसपी ने इस संबंध में गंभीरता बरतने व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे।

चाकूबाजी को देखते हुए पुलिस ने 2022 में बड़ा अभियान चलाया। पूरे साल में 216 से अधिक लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 2019 में 93,2020 में 118 व 2021 में 138 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। 4 साल में कुल 418 लोग चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार जरूर किया पर उनका नाम उजागर नहीं किया। केवल थानेवार संख्या बताई गई।

Back to top button