धर्म

अमावस्या को यह उपाय करने से टल जाती है मुसीबतें…

नई दिल्ली। अमावस्या-पूर्णिमा को बहुत विशेष माना गया है. साथ-साथ अलग महीनों में आने वाली अमावस्या-पूर्णिमा का भी अपना महत्व है. इन्हीं में से एक है पितृ मोक्ष अमावस्या. इसी दिन पितृ पक्ष खत्म होते हैं और ऐसे मृतक जिनके निधन की तिथि मालूम न हो, उनका श्राद्ध इसी दिन किया जाता है. 6 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावस्या है. यदि आपकी जिंदगी कई तरह की परेशानियों और अस्थिरता से घिरी हो तो कुछ उपाय करके बड़ी राहत पाई जा सकती है. ये उपाय किसी अन्य अमावस्या पर भी किए जा सकते हैं.

 

अमावस्या के दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है. इस दिन दान और उपाय करने से पितृ दोष, छाया दोष और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं. साथ ही इस दिन पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए तर्पण करें.

 

– अमावस्या को चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा के लिए भोजन-पानी दें.

– अमावस्या के दिन चंदन या केसर का तिलक लगाएं. पीला कपड़े पहनें, खाने की पीली चीजें दान करें.

– घर में सफाई कर चारों कोनों में गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नकारात्‍मकता दूर होती है.

– अमावस्या को खीर बनाकर ब्राह्मण को भोजन कराएं. इससे जीवन से अस्थिरता दूर होती है.

– सफेद फूल पानी में प्रवाहित करें.

– अमावस्या के दिन घर के ईशान कोण में एक दीया जलाएं. इसके लिए बत्‍ती लाल रंग के धागे से बनाएं और गाय के घी में केसर मिलाकर दीया भरें. इससे घर में धन-समृद्धि आती है.

Back to top button