मध्य प्रदेश

एमपी में आज से शुरू हो रहीं बीजेपी की विकास यात्राएं: सीएम भिंड में, वीडी शर्मा कटनी में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र और हितलाभ का किया जाएगा वितरण, होंगे विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास

मुख्य बिंदू

  • 230  विधानसभा
  • 1070 मंडल
  • 64100 बूथ
  • 21 दिन
  • 5 करोड लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य

भोपाल। मप्र में आज संत रविदास जयंती के दिन से शिवराज सरकार विकास यात्रा की शुरु कर रही है। 21 दिन तक चलने वाली विकास यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र के गांव, वार्ड तक जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे। सीएम इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के कार्यक्रम में चंबल संभाग के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र और हितलाभ वितरित करेंगे। कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों के जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक जुड़ेंगे। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कटनी में इस यात्रा में शामिल होंगे।

भिंड के एमजेएस ग्राउंड पर दोपहर 12.40 बजे कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन और संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम आरंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 150 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत से बने 42 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 242 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से शुरू होने वाले 79 कार्य का भूमि-पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आयुष्मान योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास और जन-कल्याण पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में मुरैना और श्योपुर में प्राप्त आवेदनों में से 95% से अधिक तथा भिण्ड में 91% से अधिक आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। भिंड में 661, मुरैना 628 और श्योपुर में 287 शिविर लगाये गये। इन 1571 शिविर में प्राप्त 4 लाख 386 आवेदन में से 3 लाख 77 हजार 886 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम से भिण्ड, मुरैना और श्योपुर के सभी गाँव, कस्बों और नगरों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा।

मंत्री-विधायक अपने क्षेत्रों में यात्रा शुरू करेंगे

विकास यात्रा को लेकर मंत्रियों और विधायकों को यह निर्देश दिए गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी रविदास मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत करें। विकास यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और तमाम योजनाओं के हितग्राहियों को भी बुलाकर उनसे संवाद करें। यह कार्यक्रम प्रत्यक्ष संवाद का माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान प्रदेश में सुशासन के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी कदम है। इसके जरिये विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को जोड़ने से जरूरतमंद लोगों का जीवन बेहतर होगा और शासन की कल्याणकारी मंशा का विस्तार भी होगा।

21 दिन में 5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य

इस विकास यात्रा में बीजेपी का दावा है कि एक करोड़ कार्यकर्ता शामिल होंगे। 21 दिनों की इस विकास यात्रा में करीब 5 करोड लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 1070 मंडलों के 64100 बूथ कवर करेगी यात्रा।

हितग्राही खुद बताएंगे जीवन में हुए बदलाव की कहानी

भाजपा संगठन की ओर से सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से यह कहा गया है कि इस कार्यक्रम में उन हितग्राहियों को बुलाकर संवाद करें, जिन्हें केन्द्र या राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। हितग्राहियों के जीवन में सरकार की योजनाओं से आए बदलावों की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनाई जाए, ताकि जनता को ये पता चल सके कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रति जनता में भाव हैं।

निष्क्रिय विधायकों के प्रति लोगों का आक्रोश होगा कम

कई मंत्री और विधायक ऐसे हैं जिनके फील्ड में न जाने को लेकर संगठन को लगातार शिकायतें मिलतीं रहतीं हैं। कई मर्तबा इन विधायकों को हिदायतें देकर फील्ड में सक्रिय रहने को भी कहा गया। ऐसे कई विधायकों के प्रति आक्रोश भी बढ़ रहा है। ऐसे में विकास यात्रा के दौरान जब विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारी गांवों में जाएंगे तो ग्रामीण सीधे संवाद कर सकेंगे और बातचीत से आक्रोश भी खत्म होगा और स्थानीय परिस्थितियों की जानकारी भी लग सकेगी।

विकास यात्रा में होंगे ये काम

  • पूरे हो चुके निर्माण कार्यों के लोकार्पण किए जाएंगे।
  • जो काम किए जाने हैं उनके भूमिपूजन होंगे।
  • केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से छूटे हितग्राहियों को जोड़ा जाएगा।
  • मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जिनके नाम जोडे गए उन हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।

ये सावधानी बरतने के निर्देश

विकास यात्रा में चलने वाले प्रचार रथ के वाहन को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें वाहनों का चयन करने से पहले उसका बीमा, फिटनेस जांचने को कहा गया है। इसके साथ ही ये ध्यान रखना होगा कि प्रचार रथ के लिए चुने गए वाहन पर कोई पुलिस केस या कोर्ट में कोई केस पेंडिंग तो नहीं है। सख्त हिदायत दी गई है कि ऐसे वाहनों को प्रचार रथ में कतई न लगाया जाए। इस अभियान के तहत हर विधानसभा में एक प्रचार रथ संचालित किया जाएगा।

प्रचार रथ में ये होंगी व्यवस्थाएं

वाहन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो-विजुअल अच्छी क्वालिटी के माइक-साउंड सिस्टम के साथ, पावर बैकअप, जेनसेट की व्यवस्था, वाहन के साथ एक एंकर, दो प्रमोटर, डीवीडी प्लेयर, एलसीडी, प्रोजेक्टर के साथ चार बड़ी दरी, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के पैम्पलेट्स आदि प्रचार सामग्री।

इस बार विकास यात्रा के ध्वज में भी हुआ बदलाव

विकास यात्रा को लेकर राज्य स्तर से लोगो, पैम्पलेट्स, होर्डिंग और प्रचार रथ पर होने वाली ब्रांडिंग की डिजाइन जिलों को भेजी गई है। इसके साथ ही विकास यात्रा का एक ध्वज भी डिजाइन किया गया है। पीले रंग के इस झंडे में विकास यात्रा का लोगो लगाया गया है, इस झंडे को विकास रथ में लगाना अनिवार्य किया गया है।

Back to top button