लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सड़कों से कूड़ा और सांड हटा पाने में नाकाम रहने वाली BJP निकाय चुनाव में क्या भरेगी हुंकार- अखिलेश यादव

गाजियाबाद. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से महंगाई पर सवाल करो, बेरोजगारी पर सवाल करो या किसी अन्य मुद्दे पर सवाल करो, सबके जवाब में वह सिर्फ तमंचा कहकर मुद्दे को भटकाने का काम करते हैं. जनता अब परिवर्तन चाहती है, परिवर्तन होगा. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा, आरोप लगाया कि भाजपा बुनियादी सुविधाएं ही दुरुस्त नहीं कर सकी है, स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर पूरा नहीं किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद में महापौर पद पर चुनाव लड़ रहीं सपा प्रत्याशी पूनम यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि सड़कों से कूड़ा और सांड न हटा पाने वाली भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में क्या हुंकार भरेगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि इससे पहले वह शास्त्री नगर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के भाई रवि यादव के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. सपा रालोद गठबंधन के बीच दरार को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि गठबंधन ठीक है, मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हम अपने कार्यकर्ता को निराश नही करेंगे.

Back to top button