छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस का फ्लैग मार्च, चेकिंग पोस्ट में चुस्त व्यवस्था, जागरुकता के लिए लगे नारे

मुंगेली {अजीत यादव} । पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी. श्रवण के निर्देशन में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने एवं लॉकडाउन को प्रभावी बनाने हेतु लगातार प्रयास जारी है।

इसी क्रम में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल के नेतृत्व में ASP सीडी तिर्की, एसडीएम रुचि शर्मा, एसडीओपी लोरमी एके खान, तहसीलदार ऋचा सिंह, जनपद सीईओ प्रीति पवार, सीएमओ नगर पंचायत लोरमी सवीना अनंत सहित लोरमी अनुविभाग में लगे सभी 8 पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा थाना लालपुर, लोरमी, चिल्फी, खुड़िया क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च किया गया।

फ़्लैग मार्च में मध्यप्रदेश से लगे ATR क्षेत्र एवं जिले के बॉर्डर क्षेत्रों के विभिन्न नाकेबंदी पॉइंट्स में जाकर वहां लगे पुलिस बलों एवं पुलिस वोलेंटियर्स को सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।

थाना लोरमी में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकार बंधुओं , “मुक्ति धाम स्वच्छता समिति” के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने में पुलिस प्रशासन की सहयोग करने की अपील की और “हम सबने ठाना है, कोरोना को हराना है” “हम सबने ठाना है, देश को बचाना है” के नारे लगवाये।

जिससे पुलिस बलों और जनता में कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु जोश और उत्साह देखते ही बना। फ़्लैग मार्च बिलासपुर जिले के सीमावर्ती चेकिंग पोस्ट पेंड्री तालाब, बरेला चेक़ पोस्ट होते हुए देर तक मुंगेली वापस लौटे। साथ ही फ़्लैग मार्च के द्वारा शहर एवं गांव के गली – मोहल्लों तक शारीरिक दूरी {पब्लिक डिस्टेंस} को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी पेट्रोलिंग किया गया।

Back to top button