छत्तीसगढ़बिलासपुर

विधायक शैलेश पांडेय ने स्कूलों का लिया जायजा, बच्चों से की बातचीत, फीडबैक दिया शिक्षामंत्री और शिक्षा संचालक को …

बिलासपुर। आज नगर विधायक और माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य शैलेश पाण्डेय ने करोना काल के बाद पेहली बार स्कूल खोलने के सरकार के निर्णय के बाद शहर के स्कूलों का निरिक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात करने के बाद स्कूलों की व्यवस्था और बच्चों का फीडबैक प्रदेश के शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव और संचालक लोक शिक्षा को दी।

कोरोना काल के बाद आज से प्रदेश में स्कूल, कॉलेज खुला है। सभी जगह उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से कहा है कि कोरोना का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी को एहतियात बरतनी है। इसी क्रम में बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने व्यवस्था का जायजा लिया कि किस तरह स्कूल अपनी पढाई की व्यव्स्था बनाये हुए हैं। महामारी से बचाव के कारण बहुत समय से प्रदेश मे स्कूल बंद थे आज पहली बार स्कूल खुल रहे हैं। जिसमें बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिये आज नगर विधायक स्कूल गये और जायजा लिया।

आज बिलासपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल और शासकीय मल्टी पर्पस स्कूल और महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल का निरिक्षण किया। जिसमें नगर विधायक के साथ संदीप चोप्डे, दसराथि, अनुभव बाजपाई और तीनों स्कूल के प्राचार्य श्री जसपाल, श्री गौरहा और श्रीमती केरोलिन सतूर और शिक्षक उपस्थित थे।

 

Back to top button