नई दिल्ली

IIT दिल्ली के वॉशरूम में छात्राओं का कपड़े बदलते हुए मनचले ने बनाया वीडियो, एक गिरफ्तार….

नई दिल्ली। छात्राओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर अपनी आपबीती साझा की और कहा कि घटना के तीन घंटे बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. उसने मोबाइल में रिकॉर्ड किये गए वीडियो को हटाने का दावा किया है. इस घटना को लेकर भारती कॉलेज की फैशन सोसायटी, एलांट्रे ने एक बयान जारी कर इस तथ्य पर गहरी निराशा व्यक्त की है कि घटना के बावजूद आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों ने उन्हें “शांत रहने” और खुद का “ध्यान भटकाने” की बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा.

दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज की छात्राओं ने आईआईटी दिल्ली के रेंडेजवस फास्ट के दौरान कपड़े बदलते समय उनके वीडियो बनाये जाने का ममला उठाया. इस मामले में शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि एक एक्स पोस्‍ट के जरिए किशनगढ़ थाने में एक शिकायत मिली थी कि एक कर्मचारी ने आईआईटी दिल्ली के महिला वॉशरूम में वीडियो बनाया है.

पुलिस ने मुताबिक, इस मामले में 7 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 354 सी के तहत किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है और 20 साल के आरोपी संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. रेंडेजवस फेस्ट के एक फैशन शो में भाग लेने वाली छात्राओं ने कहा कि एक कर्मचारी ने खिड़की के शाफ्ट से उनका वीडियो बनाया.

आईआईटी दिल्ली ने कहा कि आरोपी की पहचान एक एजेंसी के कर्मचारी के रूप में हुई है, जिससे हाउस कीपिंग सेवाएं आउटसोर्स की गई है. संस्थान ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता और तत्परता से लिया. स्थान पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है और ऐसी किसी भी घटना के लिए उसकी जीरो-टॉलरेंस की नीति है. आईआईटी दिल्ली ने कहा कि संस्थान ने फेस्‍ट में सभी छात्रों और आगंतुकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा उपायों को भी मजबूत किया है.

Back to top button