छत्तीसगढ़
शराब पी रहा था वनवासी युवक, गेदर्रा सांप दिखा तो गले में लपेट लिया, फिर…

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के लोहत्तर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनादई में वनवासी युवक ने दोस्तों साथ शराब पी, फिर उसे एक सांप दिखाई दे गया. नशे की हालत में वनवासी युवक ने सांप को अपने गले में लपेट लिया. जिसके बाद सांप ने उसे डस लिया.

सांप के डसते ही वनवासी युवक बेहोश हो गया. जिसके बाद उसके साथियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने बेहोशी की हालत में वनवासी युवक को दुर्गूकोंदल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका इलाज जारी है.
स्थानीय भाषा में सांप का नाम गेदर्रा बताया जा रहा है. अब वनवासी युवक को दुर्गूकोंदल से जिला अस्पताल कांकेर रेफर करने की तैयारी चल रही है.