रायपुर

शहीद भगत सिंह के भतीजे और सुखदेव व राजगुरु के प्रपौत्र को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दिया जाएगा राज अतिथि का दर्जा

रायपुर। भारत के आजादी की लड़ाई में जिन क्रन्तिकारियों का नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है उनमें भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम प्रमुख है। इन तीनों ने अपने समय में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। इनके बाद के सभी क्रन्तिकारी इन तीनों के बलिदान की कसमें खाया करते थे। आज भी तीनों शहीद देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं।

आज भी देश में ऐसे कितने शहीद हैं जिनके परिवार वालों को सरकार ने भुला दिया है। पर खुशी की बात यह है कि इन तीनों शहीदों के परिवार के लोग 16 से 18 मार्च तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इन शहीदों के परिवार वालों के दौरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रवास के समय राज अतिथि का दर्जा दिया है। इसके लिए बाकायदा एक आदेश भी जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, राजगुरु के प्रपौत्र सत्यशील राजगुरु और सुखदेव के प्रपौत्र विशाल नायर को उनके छत्तीसगढ़ प्रवास पर 16 से 18 मार्च तक राज अतिथि का दर्जा दिया गया है।

Back to top button