कोरबा

जंगली हाथी गणेश के साथ 28 हाथियों का झुंड क्षेत्र में मचा रहा उत्पात

इस मुद्दे को लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा परिक्षेत्र में जंगली हाथी गणेश के साथ 28 हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। बुधवार की रात गणेश का कॉलर आईडी टूटकर गिर गया था, जिसे लेकर वनांचल में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी लगातार गणेश की निगरानी कर रहे हैं। आज वन विभाग के उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक इस मुद्दे को लेकर हुई है।

बैठक में पी सी सी एफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला, एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अरुण कुमार पांडेय, सीसीएफ वाइल्ड लाइफ बिलासपुर मैडम संगीता गुप्ता, सीएफ अम्बिकापुर कंवर फील्ड डायरेक्टर एलीफैंट रिज़र्व अम्बिकापुर, मैडम प्रभाकर खलको डिप्टी डायरेक्टर एलीफैंट रिज़र्व, डीएफओ कोरबा गुरुनाथन, धरमजयगढ़ मैडम प्रियंका पाण्डेय, कटघोरा मैडम शमा फारूकी, रायगढ़ मनोज पांडेय और अन्य अधिकारी और डॉक्टर राकेश वर्मा पशु चिकित्सक जंगल सफारी रायपुर, पीके चंदन पशु चिकित्सक कानन पिंडारी बिलासपुर, की उपस्थिति में गणेश हाथी को रेडियो रेकॉलेरिंग के संबंध में कोरबा वनमंडल में बैठक हुआ।

रेडियो रेकॉलेरिंग के लिए छतीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में गणेश को रेडियो रेकॉलेरिंग करना पहला कदम है। गणेश को पिछले वर्ष जुलाई 2019 में कलरिंग किया गया था। उसके पश्चात से सॅटॅलाइट के माध्यम से प्रतिदिन उनके लोकेशन की जानकारी जिओ कोऑर्डिनेट के माध्यम से प्राप्त होता था। परंतु 24 घंटे पूर्व कुदमुरा से लगे जंगल  कम्पार्टमेंट नम्बर पी 1140 में कालर जंगल मे पाया गया। कालर गणेश से अलग हो गया है इसका संदेह तब उत्पन्न हुआ जब गणेश का लोकेशन जीपीएस में केवल एक ही स्थान में प्राप्त हुआ और सैटेलाइट इमेजरी में उसके द्वारा कोई भी दूरी तय नहीं की गई थी जबकि स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा गणेश को अन्य स्थानों में भी देखने गया था।

कॉलर में किसी भी प्रकार का टूट फुट नहीं है और यह विदित है कि हाथी चतुर प्राणी है तो यह अनुमान लगाया गया है कि गणेश द्वारा किसी पेड़ की मदद से गणेश ने स्वयं कालर को निकाल लिया होगा। गणेश हाथी की अनुमानित उम्र 26 से 30 है। विगत वर्ष जुलाई 2019 में रेडियो कॉलेरिंग के बाद से कोरबा वनमंडल में गणेश द्वारा जनहानि शून्य है। अतः जनहानि को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा शीघ्र से शीघ्र पुनः रेडियो कालर पहनाया जाएगा। गणेश को पुनः कॉलर पहनाने के लिए अधिकारियों व वेटेरनरी डॉक्टरों के मध्य गहन विचार विमर्श हुआ है जिसके क्रियान्यवन के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

Back to top button