Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पंजाब नैशनल बैंक मण्डल कार्यालय पटना में विविध कार्यक्रम …

पटना। पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल कार्यालय, पटना (दक्षिण) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती सुमन लाल, प्रभारी, महिला उत्पीड़न सेल, बिहार, अंजना कुमारी, उप रजिस्ट्रार, आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना, डा. शीला शर्मा, निर्मया अस्पताल, पटना, श्रीमती संध्या कुमारी, गृहिणी श्रीमती मनीषा काण्डपाल, गृहिणी, श्रीमती रेणू पोद्दार, गृहिणी, श्रीमती उमाश्री सिंह, महिला उद्यमी तथा श्रीमती सुमन चौबे आमंत्रित रहीं।

पीएनबी परिवार ने महिला शक्ति को सम्मानित करने की दिशा में आमंत्रित महिलाओं के कार्य एवं योगदान को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की कुल 261 महिला उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी बांटे गए। साथ ही बैंक के प्रतिष्ठित महिला ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बैंक द्वारा स्टाफ सदस्यों के रचनात्मक कौशल की संवृद्धि हेतु ‘स्त्री सशक्तिकरण में कामकाजी महिलाओं का योगदान’ विषय पर निबंध सह भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बैंक ने केयर इंश्योरेंस के साथ संयुक्त रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके तहत जीविका समूह की महिलाओं समेत कुल 54 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया।

विशिष्ट अतिथियों ने अपने सम्बोधन में देश के सशक्तिकरण में महिलाओं के योगदान को विशेष रूप से याद किया। श्रीमती सुमन लाल ने अपने वक्तव्य में इस बात पर विशेष रूप से ज़ोर दिया कि महिलाओं को स्वयं पर विश्वास करने की जरूरत है। ईश्ववर ने महिला और पुरुष दोनों को समान बनाया है जरूरत है इसे समझने की। श्रीमती अंजना कुमारी ने बैंक जैसे आर्थिक संगठन द्वारा किए जाने वाले इस प्रकार के आयोजन को अत्यंत प्रेरक बताया तथा पीएनबी परिवार का इस हेतु आभार व्यक्त किया।

डा. शीला शर्मा ने एक चिकित्सक के रूप में अपने दीर्घ अनुभवों को साझा करते हुए स्त्री सशक्तिकरण में शिक्षा को अहम बताया। उन्होने नैतिकवान होने हेतु भारतीय संस्कारों को अपनाने की बात कहीं। श्रीमती मनीषा काण्डपाल, श्रीमती संध्या कुमारी तथा श्रीमती रेणु पोद्दार ने समाज एवं राष्ट्र के सशक्तिकरण में गृहिणियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने इस बात पर विशेष रूप से ज़ोर दिया कि हम सभी का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है और राष्ट्र का सशक्त निर्माण बिना आधी आबादी के हो ही नहीं सकता। श्रीमती उमाश्रीसिंह महिला उद्यमी के रूप में अपनी चुनौतियाँ का जिक्र किया। श्रीमती सुमन चौबे ने पत्रकार के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया।

सभी वक्ताओं ने इस सफल आयोजन हेतु पीएनबी परिवार का आभार व्यक्त किया। सभा के अंत में मण्डल प्रमुख आर पी पोद्दार ने कहा कि पीएनबी परिवार समाज सशक्तिकरण में सदैव अग्रणी रहता है। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अंजना सिंह, उप मण्डल प्रमुख द्वारा किया गया। उन्होने सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button