Uncategorized

जिले में 8 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमा एलर्ट

हरदा। विश्वव्यापी महामारी कोरोना कोविड-19 का कहर अब महानगरों के बाद छोटे नगरों में शुरू हो चुका है। हरदा जिले में आज फिर 8 सैम्पल पॉजिटिव आएं है। दिन प्रतिदिन कोरोना पेशेंट्स की संख्याओं के बाद भी आम जनता की लापरवाही, प्रशासन के इंतजामों पर भारी पढ़ रही है। जनता की लापरवाही के चलते हरदा जिले में भी कोरोना संक्रमण बड़ता जा रहा है।

आज कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या कुल बढ़कर 141 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीज 70 है, स्वस्थ हुए 66 मरीजो को डिस्चार्ज किया एवं 5 की मौत हो चुकी है। जो आज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 4 हरदा, 3 पलासनेर ओर 1 टिमरनी का है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 19 जुलाई रविवार को प्रातः एम्स भोपाल से 8 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इन 8 संक्रमित मरीज़ों में वॉर्ड क्रमांक 14 टिमरनी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, ग्राम पलासनेर निवासी 55 वर्षीय महिला एवं 25 वर्षीय पुरूष, मानकर हॉस्पिटल के पास हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरूष, त्रिमूर्ती कॉलोनी हरदा निवासी 62 वर्षीय पुरूष, वॉर्ड क्रमांक 4 खेड़ीपुरा निवासी 45 वर्षीय पुरूष एवं गायत्री मंदिर के पास हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरूष शामिल है।

 

Back to top button