देश

14 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, कुछ इलाकों में बारिश के आसार, ओला गिरने के भी आसार …

पटना। मॉनसून पर ब्रेक लगने के बाद बिहार में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 14 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही पश्चिमी बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बिहार में 3 अक्टूबर से बारिश संबंधी गतिविधियों में तेजी आएगी। उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में इस दौरान भारी बरसात हो सकती है।

पटना मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बिहार में कहीं-कहीं पर शनिवार को ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा। पटना, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर जिले में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा शनिवार को पटना, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, गया, बेगूसराय, आरा, सासाराम समेत आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। अगले हफ्ते से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 10 अक्टूबर के बाद बिहार से मॉनसून की विदाई संभव है।

Back to top button