दुनिया

पाकिस्तान की खस्ताहाली जगजाहिर, पड़ोसी मुल्क में महंगाई का आलम यह है कि लोग रोटी के लिए भी मोहताज, विरोध प्रदर्शन जारी

इस्लामाबाद
पाकिस्तान की खस्ताहाली जगजाहिर है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई का आलम यह है कि लोग रोटी के लिए भी मोहताज है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गेहूं की कीमतों में नई बढ़ोतरी और वादों को पूरा न करने को लेकर कड़ाके की ठंड के बावजूद पाकिस्तान सरकार के खिलाफ आठवें दिन भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

सरकार ने सर्वदलीय गठबंधन, अवामी एक्शन कमेटी और ग्रैंड जिरगा के मांग पत्र को हल की नोक पर रखते हुए गेहूं की कीमत 3600 रुपये प्रति बोरी तय कर नई कीमत वसूलना शुरू कर दिया। इसके बाद, दर्जनों प्रदर्शनकारी गिलगित बाल्टिस्तान के स्कर्दू में बिक्री केंद्रों पर एकत्र हुए, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Back to top button