लखनऊ/उत्तरप्रदेश

ठंड का कहर जारी इस बीच ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग जलती चिता के पास सोया

कानपुर
पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाहर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। कड़कड़ाती ठंड में रोड़ किनारे सोने का दर्द केवल वहीं जान सकते है।

इस बीच एक रूहं कंपा देने वाला मामला सामने आया। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ठंड से बचने के लिए आधी रात शमशान घाट जाकर जलती चिता के पास सो गया ऐसा केवल इसलिए कि वह कहर बरसा रही ठंड से बच सके। यह भावुक कर देने वाला मामला  उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है।

 ऐसे में बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड से बचने के लिए उसके पास जलते शव की गर्माहट लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं है. वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर रहे हैं।  बता दें कि कानपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री बना हुआ है। पास खड़े लोगों ने जब बुजुर्ग का वीडियो बनाया और उससे पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने कहा कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था।

Back to top button