रायपुर

मदिरा दुकानों को फिर से शुरु करने शासन ने बनाई कमेटी, अमित जोगी ने कहा- दारू दुकान खोलने के बजाए नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए

रायपुर {गुणनिधि मिश्रा} । आबकारी विभाग अब मदिरा प्रेमियों के इच्छाओं को ध्यान में रखकर दुकानों के संचालन के लिए एक समिति गठित की है। जिसके अनिमेष नेताम को अध्यक्ष बनाया गया है। यह समिति तय करेगी कि मदिरा दुकानों को किस तरह से प्रारंभ किया जाए।

छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि लाकडाउन के दौरान मदिरा के विक्रय पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। आबकारी विभाग के विशेष सचिव ने कहा है कि समाचार पत्रों और मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि मदिरा प्रेमियों के द्वारा अवैध मदिरा के उपभोग के कारण प्रदेश में कुछ लोगों की मृत्यु हुई है। कुछ ने आत्महत्या का भी प्रयास किया है। कई शराब दुकानों से चोरी कर भी मदिरा का उपयोग किया गया।

उपरोक्ता बातों को ध्यान में रखते हुए तथा भविष्य में होने वाले जान-माल की हानि को रोकने की दृष्टि से शासन मदिरा दुकानों को फिर से प्रारंभ करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में मदिरा दुकानों के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष मुख्यालय में पदस्थ उप महाप्रबंधक अनिमेष नेताम को बनाया गया है। समिति में शिषिर रायजादा, श्रीनिवास मुदलियार और अरविंद पाटले सदस्य होंगे।

शासन के इस निर्णय पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि दारू दुकानें खोलने के बजाए मदिरा प्रेमियों की सेहत सुधारने के लिए प्रदेश में नशा मुक्ति केंद्र खोलें। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में शराब दुकानें बंद है। इसका असर शहर और गांवों दोनों जगहों पर देखा जा सकता है। शहर और गांव के लोग अमन चैन से हैं वहीं परिवारों में भी शांति का माहौल है। मुख्यमंत्री जी इस बात पर भी ध्यान देते हुए शराब दुकानों के संचालन के बारे में निर्णय लें।

Back to top button