देश

‘मोदी की गांरटी पर है देश को भरोसा…’ धनबाद में बोले PM

धनबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड को 35700 करोड़ रुपए की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिन्द्री में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से विकसित उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने धनबाद में भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान जमीन घोटाले में जेल जा चुके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर इशारों में जोरदार प्रहार किया। मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगवाते हुए हेमंत सोरेन पर चुटकी ली और कहा कि यह गूंज जेलों तक पहुंचनी चाहिए।

पीएम ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग सिर्फ अपने परिवार और बच्चों की चिंता करते हैं। उन्होंने दोनों दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। पीएम मोदी ने कहा, 'जब से यहां जेएमएम और कांग्रेस की परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार बनी है तब से स्थितियां बहुत बिगड़ी हैं। जेएमएम का मतलब हो गया है जमकर खाओ। झारखंड में रंगदारी बढ़ती ही जा रही है। तुष्टिकरण के चलते घुसपैठ बढ़ती जा रही है और यहां जेएमएम-कांग्रेस के नेताओं का एक ही काम रह गया है अपनी तिजोरियां भरने का इन लोगों ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपको लूटकर आपके पसीने की कमाई को लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए।'

जेएमएम और कांग्रेस ने जनजातियों को सिर्फ वोट बैंक समझा

 ये इंडी गठबंधन वाले कितना भी दबाव बना लें, लेकिन ये मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है। मुफ्त अनाज की योजना मोदी चालू रखेगा ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे। जेएमएम और कांग्रेस ने जनजातियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है। ये लोग यहां के प्रतिभाशाली नौजवानों को कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं। लेकिन मोदी आपके बारे में सोचता है, आपके भविष्य के बारे में सोचता है। आप ही मेरे परिवारजन हैं, आपके बच्चों का भविष्य, मेरी गारंटी है।

हमने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया

 मोदी ने इंडी गठबंधन का कमीशन बंद कर दिया है। ऐसे लोग पानी पी-पीकर मोदी को गाली दे रहे हैं। लेकिन आपके आशीर्वाद की वजह से उनकी एक भी गाली मुझ तक नहीं पहुंच पाती है। मेरा इस देश के गरीब, किसान पर विश्वास है। मेरा विश्वास है कि लोग जितना ज्यादा कीचड़ उछालेंगे, उतने ही ज्यादा कमल खिलेंगे। ये भाजपाई हैं जिसने अलग आदिवासी मंत्रालय बनाया। आदिवासियों की सुध लेने वाली कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले कैश की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनता का जो लूटा है वह लौटाना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, 'आपने देखा है कि यहां किस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही हैं। मैंने तो अपने आंखों से कभी ऐसे ढेर नहीं देखे हैं। पहली बार टीवी पर देखा है कि झारखंड क्या कमाल कर रहा है। कोयले के ढेर तो देखे थे अब नोटों का ढेर। यह झारखंड के गरीबों और आदिवासियों का पैसा है। इसे लूट लिया गया है, क्या आप ऐसे लोगों को माफ करोगे? क्या ऐसी बेईमानी झारखंड में चलने दोगे, क्या आपको मंजूर है कोई आपका पैसा लूट ले। ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं, उनकी जिंदगी जेलों में जानी चाहिए कि नहीं। जो जनता का लूटा है वह लौटाना पड़ेगा यह मोदी की गारंटी है।'

पीएम ने कहा कि कभी जब मोदी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर ऐक्शन लेता है तो ये लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, जांच से भाग रहे हैं। क्योंकि अपने कारनामे जानते हैं। पीएम मोदी ने जेएमएम-कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग दूसरे के बच्चों की भविष्य की चिंता नहीं कर सकते हैं, ऐसा सिर्फ भाजपा करती है। जेएमएम और कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है। झारखंड में इतने जनजातीय परिवार हैं कितने प्रतिभाशाली नौजवान हैं, ये लोग कभी उनको आगे नहीं बढ़ाएंगे। क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार की सोचते हैं जबकि मोदी जो भी कर रहा है वह आपके भविष्य के लिए कर रहा है। आप मुझे बताइए जेएमएम को चलाने वाले लोग एक ही परिवार के हैं कि नहीं। वे अपने बच्चों का भला करेंगे कि आपके बच्चों का, उन्हें अपने बच्चों की चिंता है या अपने बच्चों की। यह मोदी है, आप ही मेरा परिवार हैं। आपके बच्चों का भविष्य ही मेरी गारंटी है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'झारखंड के आप लोग मोदी की ऐसी अनेक गारंटी के गवाह हैं, जो बीते वर्षों में पूरी हुई है। देवघर में झारखंड के दूसरे एयरपोर्ट का शिलान्यास मैंने 2018 में किया था, साल 2022 में इसका लोकार्पण करने का अवसर भी आपने मुझे ही दिया। 2018 में एम्स की आधारशिला रखी थी और 2022 में लोकार्पण भी आपके सेवक मोदी ने किया। झारखंड आज देश के उन राज्यों में है जहां रेलवे का शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। झारखंड को तीन वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है। कुछ दिन पहले ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 27 रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ है। एक पिछले 100 साल में यह काम नहीं हुआ होगा।'

 

Back to top button