लखनऊ/उत्तरप्रदेश

विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की आशंका सच हुई साबित, अतीक अहमद के बेटे और मोहम्मद गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में मौत की उच्च-स्तरीय जांच की मांग ….

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के बेटे और उसके सहयोगी मोहम्मद गुलाम की आज पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं. लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है. अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जांच जरूरी है.’

बता दें कि माफिया अतीक अहमद काफी समय से गुजरात के साबरमती जेल में बंद है. इस बीच हाल ही में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में उसका और उसके बेटों का हाथ होने के आरोपों के सिलसिले में उसे दो बार साबरमती से प्रयागराज की अदालत में पेश होने के लिए लाया गया था. इस दौरान अतीक अहमद ने खुद आशंका जताई थी कि उसकी हत्या कराई जा सकती है. उस वक्त कई सियासी नेताओं ने भी कही थी कि कानपुर के बिकरू हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की तरह ही उसका भी एनकाउंटर पुलिस कर देगी.

बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार 10 जुलाई 2020 को उसे उज्जैन से कानपुर लाते समय रास्ते में कथित तौर पर पुलिस की जिस गाड़ी में वह बैठा था वह पलट गई थी. इस दौरान आरोप है कि वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे गोली मार दी. एनकाउंटर कानपुर से महज 17 किलोमीटर दूर भौती नाम की जगह पर हुआ था.

Back to top button