लखनऊ/उत्तरप्रदेश

बड़ी खबर, पचास हजार का इनामी विक्रम गिरफ्तार, कई मुकदमों में चल रहा था फरार…

इनामी उत्तराखंड राज्य के 7 मुकदमों में फरार चल रहा था. आरोपी घूमंतु जनजाति पारदी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसको एसटीएफ उत्तराखंड के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि विक्रम शातिर किस्म का अपराधी है. इसे ग्रेटर नोएडा के दादरी-भंगेल रोड पर सीएनजी पम्प के सामने सीआरपीएफ कैम्प के पास बस स्टैंड से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. यह ग्रेटर नोएडा में छिपकर रह रहा था.

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गैंगस्टर एक्ट सहित सात मुकदमों में फरारी काट रहे 50 हजार रुपए के इनामी शातिर अपराधी विक्रम को गिरफ्तार किया है. शातिर को नोएडा एसटीएफ यूनिट के अडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी विक्रम ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. वह अनपढ़ है और घूमंतू पारदी जनजाति से आता है. वह मूल रूप से यूपी के जनपद झांसी का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि उसके भाई मुकेश और शंकर शुरू से ही अपराधिक प्रवृति के रहे हैं. नकबजनी और चोरी की घटनाएं करते रहे हैं. शातिर अपने इन्हीं भाईयों के साथ अपराधिक घटनाओं की वारदात को अंजाम देने लगा. इसके पास मध्यप्रदेश के पारदी आते रहते हैं.

Back to top button